लगातार IMF और वर्ल्ड बैंक से मिल रही चेतावनियों के बाद भले ही ग्लोबल रिसेशन का डर सबको सता रहा है, साथ ही कॉरपोरेट जगत में हो रहे उथल पुथल के बाद हर कर्मचारी को अपनी नौकरी खोने का भी डर है. लेकिन एक रिपोर्ट कहती है कि साल 2023 में एवरेज सैलरी में इजाफा हो सकता है. क्या कहती है ये रिपोर्ट, जानेंगे इस वीडियो में...
#salary #salaryhikein2023 #salaryhikeinindia